Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सालासर पुलिस ने 11 महीने से फरार स्थायी वारंटी को दबोचा

Salasar police team arrested absconding accused after 11 months

सालासर (चूरू), जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच एवं डीएसपी भंवरलाल के सुपरविजन में चल रहे विशेष अभियान के तहत सालासर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।


तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता

थानाधिकारी भानिकाराम के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी जानकारी और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए
विजयनगर, जिला खारवा निवासी हरिकेन बरले पुत्र भगीरथराम (उम्र 25 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

आरोपी पिछले 11 महीने से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ धारा 246, 229 और 374 भादस के तहत मुकदमे दर्ज थे।


न्यायालय में पेश करने की तैयारी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी अभियान आगे भी जारी रहेगा और
फरार एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


एसपी जय यादव का बयान

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि
कानून से बचने वाले किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा।
पुलिस टीमें वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही हैं।”


सारांश बॉक्स:

  • सालासर पुलिस ने 11 महीने से फरार वारंटी को किया गिरफ्तार।
  • आरोपी हरिकेन बरले पर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज।
  • तकनीकी इनपुट और मुखबिर की सूचना से मिली सफलता।

ब्यूरो रिपोर्ट | चूरू