Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बस-कार की भीषण टक्कर, पूर्व सरपंच सहित दो लोगों की मौत

Wrecked car after collision near Abhilasha College in Sandwa, Churu

सुजानगढ़ (चूरू), चूरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेहनदेसर के पूर्व सरपंच और उनके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सांडवा और बम्बू के बीच अभिलाषा कॉलेज के पास हुआ, जहां एक बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।


हादसे में दो की दर्दनाक मौत

सांडवा थानाधिकारी करतार सिंह सिंधु ने बताया कि गुरुवार रात करीब 1:30 बजे यह दुर्घटना हुई। सांडवा से नोखा की ओर जा रही बस और बम्बू से सांडवा की ओर आ रही कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए

हादसे में कार सवार तेहनदेसर के पूर्व सरपंच भींवाराम (50) और रीड़ा निवासी रूपाराम मेघवाल (35) की मौके पर ही मौत हो गई।


शव मोर्चरी में रखवाए, रिपोर्ट पर केस दर्ज

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को सांडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। हादसे के संबंध में गोपाल व कालूराम की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर दुर्घटना करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।


बस खाटूश्यामजी से नोखा जा रही थी

हादसे में शामिल बस के यात्रियों के अनुसार, बस खाटूश्यामजी से चलकर नोखा जा रही थी। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं और जांच जारी है।