सालासर/चूरू। केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुरुवार को चूरू जिले के सालासर बालाजी मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की।
इस दौरान उनके साथ तुहीन हजारिका, समर डेका, जयंत किशोर माधव और ऋतुराज बोराह भी उपस्थित रहे।
मंदिर में हुआ पारंपरिक स्वागत
सालासर बालाजी मंदिर पहुंचने पर पुजारी परिवार ने पारंपरिक ढंग से केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
बिहारीलाल पुजारी, पवन पुजारी, सौरभ पुजारी, विकास पुजारी, गौरीशंकर पुजारी, बबलू पुजारी, राजकुमार पुजारी, धर्मचंद पुजारी सहित अन्य ने बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया।
प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, प्रहलाद राय, पुष्पेंद्र झाझड़िया, पंकज सहित कई प्रशासनिक व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।