Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: साइबर ठगी से जुड़ा ई-मित्र संचालक गिरफ्तार

E-Mitra operator arrested in Sardarshahar for cyber crime link

सरदारशहर (चूरू), साइबर अपराध के मामलों पर सख्ती दिखाते हुए सरदारशहर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास ई-मित्र सेंटर चलाने वाले भजनलाल (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। आरोपी का बैंक खाता साइबर ठगी में उपयोग हो रहा था।


साइबर ब्रांच के निर्देश पर हुई कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि राजस्थान पुलिस मुख्यालय की साइबर शाखा के निर्देशों के बाद थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
साइबर डेस्क प्रभारी रामचन्द्र ने संदिग्ध खातों की जांच के दौरान पाया कि भजनलाल निवासी भाटवाला थाना भानीपुरा का बैंक खाता साइबर अपराधियों द्वारा उपयोग किया जा रहा है


ई-मित्र संचालक के खाते का था गलत इस्तेमाल

पूछताछ में यह सामने आया कि भजनलाल ने लालच में आकर अपना खाता किसी अन्य को उपयोग के लिए दे दिया था।
खाता ठगी और ऑनलाइन फ्रॉड में उपयोग किया जा रहा था।


पुलिस की चेतावनी: सावधान रहें!

पुलिस ने आम नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे किसी भी लालच में आकर अपना:

  • बैंक खाता
  • ATM कार्ड
  • चेकबुक
  • सिम कार्ड

किसी और को न दें। ऐसा करना साइबर अपराध में भागीदारी माना जा सकता है, जिसकी कानूनी सजा हो सकती है।