पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, सरदारशहर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
सरदारशहर (चूरू), बिकमसरा गांव में हुए पिता की हत्या के मामले में सरदारशहर थाना पुलिस ने महज 48 घंटे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक के बेटे हीरालाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने आपसी झगड़े में पिता की हत्या करना कबूल कर लिया है।
घटना का विवरण
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि
2 जुलाई की अलसुबह सूचना मिली कि बिकमसरा गांव की रोही में ढाणी की छत पर सो रहे सोदानराम नायक (55) की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी है।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया और खेत की घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाए गए।
साजिश नहीं, घर का ही कातिल निकला बेटा
घटनास्थल पर बाहरी व्यक्ति के आने-जाने के कोई निशान नहीं मिलने पर पुलिस ने परिवारजनों से सख्ती से पूछताछ शुरू की। इस पर मृतक के बेटे हीरालाल ने कबूल किया कि
“1 जुलाई की शाम पिता से हुए झगड़े के बाद गुस्से में सिर पर हथियारनुमा वस्तु से वार कर हत्या कर दी।”
पुलिस रिपोर्ट और बरामदगी
मृतक के भाई गोपीराम की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी कि
सोदानराम और उसके बेटे हीरालाल के बीच झगड़ा हुआ था। उसी रंजिश में बेटे ने हत्या की।
पुलिस ने
हत्या का केस दर्ज कर हीरालाल को गिरफ्तार किया
पूछताछ में हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ‘मुसली’ भी बरामद करवाई गई
कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस अब हत्या के पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश कर रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
थानाधिकारी बिश्नोई के अनुसार
“मामले में तकनीकी जांच और साइंटिफिक एविडेंस के आधार पर सशक्त चार्जशीट पेश की जाएगी।”