Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर-जयपुर रेल सेवा शुरू करने की मांग तेज़

Public demands direct Sardarshahar to Jaipur train service for convenience

रतनगढ़विश्व हिन्दू परिषद, व्यापारी संघ, बार संघ और समाजसेवी संस्थाओं ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि सरदारशहर-जयपुर रेल सेवा शुरू की जाए। यह मांग अनिल खटोड़ (पूर्व सदस्य, जोनल रेल उपभोक्ता समिति) और अनिरुद्ध दाधीच (सदस्य, बीकानेर मंडल रेल उपभोक्ता समिति) के नेतृत्व में उठाई गई।

बसों पर निर्भर है सरदारशहर

जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सरदारशहर चूरू का बड़ा क्षेत्र है और यहां से रोज़ाना सैकड़ों बसें जयपुर के लिए चलती हैं। लेकिन रेल कनेक्टिविटी केवल रतनगढ़ तक सीमित है। ऐसे में कम से कम एक इंटरसिटी ट्रेन जयपुर के लिए आवश्यक है।

प्रस्तावित TOD एक्सप्रेस

दाधीच ने कहा कि सरदारशहर-जयपुर TOD एक्सप्रेस को शुरू करने से रेलवे को भी बेहतर आय होगी। इसके लिए लीलण एक्सप्रेस का रैक शेयर किया जा सकता है।
उन्होंने सुझाव दिया कि यदि जयपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म की समस्या है तो इन दोनों ट्रेनों को खातीपुरा जयपुर स्टेशन से संचालित किया जा सकता है, जहां पर्याप्त प्लेटफार्म उपलब्ध हैं।

जनता की अपील

रेलवे प्रशासन को भेजे प्रस्ताव में कहा गया –

“लीलण एक्सप्रेस और सरदारशहर-जयपुर एक्सप्रेस को खातीपुरा स्टेशन तक चलाया जाए। इससे जनता को लाभ मिलेगा और रेलवे के लिए यह राजस्व कमाने का अच्छा विकल्प साबित होगा।”

रेलवे के लिए भी फायदे का सौदा

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस व्यवस्था से जयपुर डिवीजन को किसी परिचालन संबंधी बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा और यात्रियों को सुगम परिवहन विकल्प मिलेगा।