Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: अपहरण व लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Sardarshahar police arrests two in June kidnapping and robbery case

सरदारशहर, चूरू सरदारशहर थाना पुलिस ने चूरू रोड पर हुई अपहरण व लूट की गंभीर वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना 8 जून 2025 की है, जब नांद गांव निवासी संदीप कुमार मेघवाल (25) को आई-20 कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लूट लिया था।


घटना का पूरा घटनाक्रम

संदीप कुमार अपनी मोटरसाइकिल से सरदारशहर आ रहा था। पुलासर के पास उसे रोककर आई-20 कार सवार बदमाशों ने जबरन कार में डाला और चूरू की ओर ले गए।
वहां ATM से ₹25,000 की नकदी निकाली, उसके साथ मारपीट की गई और फिर तारानगर क्षेत्र में फेंक कर फरार हो गए।


जांच में तेजी और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने राजगढ़ क्षेत्र में भी कार लूटी थी, जिसके बाद राजगढ़ पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।


दोनों आरोपी कौन हैं?

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:

  • बघेल सिंह (38) निवासी पटियाला, पंजाब
  • मनदीप सिंह (33) निवासी पटियाला, पंजाब

सरदारशहर पुलिस ने कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट लेकर दोनों को राजगढ़ जेल से रिमांड पर लिया


बरामदगी व खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू और लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है।