Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: मंडी में फसल तुलाई हो निष्पक्ष व पारदर्शी: कलेक्टर

Collector Surana inspects MSP mung and groundnut weighing in Sardarshahar

चूरूजिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को सरदारशहर कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया और मूंग व मूंगफली की एमएसपी पर हो रही खरीद एवं तुलाई प्रक्रिया का जायजा लिया।


तुलाई गति बढ़ाने और पारदर्शिता के निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फसल तुलाई सुचारू, पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि किसानों को अनावश्यक परेशानी न हो और तुलाई कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

कलेक्टर सुराणा ने यह भी कहा—

“जिन किसानों के सैम्पल पैरामीटर के अनुरूप सही हैं, उनकी फसल खरीद बिना देरी समय पर की जाए।”


खरीद केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएँ अनिवार्य

कलेक्टर ने क्रय-विक्रय केंद्रों पर पानी, छाया और बैठने की व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विभागीय सेवाओं का लाभ किसानों को पारदर्शी और समयबद्ध रूप में मिलना चाहिए।


किसानों से लिया फीडबैक

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुराणा ने मौजूद किसानों से संवाद कर तुलाई, खरीद प्रक्रिया और फसल की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया।

समिति के व्यवस्थापक आकिब जावेद ने मंडी की व्यवस्थाओं और तुलाई प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


एसडीएम भी रहे मौजूद

इस दौरान सरदारशहर एसडीएम रामकुमार वर्मा भी कलेक्टर के साथ रहे।