Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नई पेयजल लाइन से सप्लाई शुरू, उपभोक्ताओं को कनेक्शन की अपील

New RUIDP water supply line starts in Sardarshahar, Churu district

चूरू आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के तहत सरदारशहर में नई पेयजल लाइन से जल सप्लाई शुरू कर दी गई है।

किन क्षेत्रों में मिलेगी नई सप्लाई

अधिशासी अभियंता ने बताया कि वार्ड 20 (कच्चा बस स्टैंड, किसान छात्रावास, पुलिस स्टेशन के पीछे),
वार्ड 21 (रोडवेज बस स्टैंड, राम मंदिर, सरस्वती स्कूल के पास),
वार्ड 24 (बुकनसर बास),
वार्ड 25 (कच्चा बस स्टैंड के सामने, बुकनसर बास),
वार्ड 28 (भूरजी का कुआं, भैरूदान की टंकी, झाबर धोरा),
वार्ड 26 (रोडवेज बस स्टैंड के पीछे),
वार्ड 31 (नूरानी मस्जिद, आशीर्वाद बालाजी मंदिर),
वार्ड 23 (बागड़ी कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, सोमनाथ मंदिर, बीकानेर रोड पेट्रोल पंप के पीछे),
और वार्ड 53, 54, 55 (सिक्का मस्जिद, मोदी कुआं, गिड़गिचिया रोड) सहित कई इलाकों में सप्लाई की जाएगी।

उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने की अपील

अधिकारियों ने बताया कि जो उपभोक्ता अभी तक मीटरयुक्त नि:शुल्क पेयजल कनेक्शन नहीं ले पाए हैं, वे अपना बिल लेकर आरयूआईडीपी कार्यालय (आपणी योजना पीएचईडी कैंपस, रावतसर रोड, सरदारशहर) में आवेदन कर सकते हैं।

जिनके पास पुराना कनेक्शन या बिल नहीं है, वे जलदाय विभाग कार्यालय (रेलवे स्टेशन रोड, सरदारशहर) से नया कनेक्शन ले सकते हैं।

पुरानी लाइन बंद होगी

जलदाय विभाग ने स्पष्ट किया है कि पुरानी पेयजल लाइन से पानी वितरण शीघ्र बंद किया जाएगा। इसलिए सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि वे समय रहते नया कनेक्शन ले लें, ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।