सरदारशहर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेक बाउंस मामले में 6 साल से फरार स्थायी वारंटी निजामुदीन पुत्र बाबूलाल लखारा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को मोमासर से दबिश देकर पकड़ा गया।
पुलिस का विशेष अभियान
चुरु जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के नेतृत्व में फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह कार्रवाई की गई।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस गिरफ्तारी में सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने अहम भूमिका निभाई।
टीम में शामिल पुलिसकर्मी संजय बसेरा और मंगलसिंह ने सफलतापूर्वक कार्रवाई को अंजाम दिया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है। साथ ही, अभियान के तहत अन्य फरार अपराधियों की तलाश भी तेज कर दी गई है।