Posted inChuru News (चुरू समाचार)

वायरल होने की होड़ में एक वीडियो पड़ा भारी: थाने तक पहुंचा मामला

Sardarshahar police station amid protest over viral social media video

वायरल वीडियो विवाद: सोशल मीडिया क्रिएटर्स पर शिकायत

सरदारशहर,सुभाष प्रजापत। सोशल मीडिया पर रीच पाने की होड़ के चलते कुछ सोशल मीडिया क्रियटर्स सरदारशहर (चूरू) में बुरे फंस गए इन क्रिएटर्स के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत हुई है और कार्रवाई की मांग की जा रही है। कार्रवाई की मांग करते हुए थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और सोशल मीडिया अकाउंट्स के नाम भी दिए गए हैं। मामला बीते दो दिनों से वायरल एक वीडियो से जुड़ा है। इस वीडियो में एक युवक के काटे जा रहे बाल काटे जा रहे हैं और जातिसूचक शब्द भी बोले जा रहे हैं। आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। आरोप है कि वीडियो बनाने और पोस्ट करने वालों ने जानबूझकर न तो वीडियो को ब्लर किया और न ही ऑडियो को म्यूट किया, ताकि कंटेंट ज्यादा वायरल हो सके. दलित समाज के लोगों का कहना है कि इस तरह के वीडियो समाज में गलत संदेश फैलाते हैं और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाते हैं।

सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रही है पुलिस
उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव भी पहले कह चुके हैं कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे में वायरल वीडियो के बाद समाज की ओर से सवाल किया गया कि क्या आपत्तिजनक वीडियो डालने वालों लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई होगी ?