Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में 6 साल से फरार स्थायी वारंटी पवन कुमार गिरफ्तार

Sardarshahar police arrest absconding warrant accused Pawan Kumar

सरदारशहर (चूरू), जिले की सरदारशहर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। 6 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में की गई।


सुजानगढ़ से दबोचा गया आरोपी

  • थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई के मार्गदर्शन में गठित विशेष पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की।
  • टीम ने पवन कुमार को सुजानगढ़ कस्बे से पकड़ा।
  • हेड कांस्टेबल संजय कुमार के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता का प्रमाण है।

आरोपी की पहचान

  • नाम: पवन कुमार
  • पिता का नाम: कालूराम
  • उम्र: 22 वर्ष
  • निवासी: वार्ड नंबर 18, सरदारशहर
  • आरोपी के खिलाफ स्थायी वारंट जारी था।

अन्य मामलों की भी जांच

थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है, और पुलिस उसकी संलिप्तता अन्य मामलों में भी जांच रही है। संभावना है कि वह और अपराधों में भी शामिल रहा हो।