1 जुलाई से छात्रों के लिए खुलेगा नवनिर्मित छात्रावास
सरदारशहर। सरदारशहर में 13 वर्षों से बंद पड़े सर्वोदय छात्रावास का नवीनीकरण कार्य अंतिम चरण में है। पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा और समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नगेंद्र सिंह ने छात्रावास का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
42 लाख की लागत, 1 जुलाई से संचालन
राज्य सरकार 42 लाख रुपये की लागत से छात्रावास को नये सिरे से तैयार करवा रही है। पूर्व मंत्री रिणवा ने अधिकारियों को 1 जुलाई से छात्रावास का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ठेकेदार को समय पर पूरा करने के निर्देश
डिप्टी डायरेक्टर नगेंद्र सिंह ने ठेकेदार को समय पर काम पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
स्कूल शुरू करने का आश्वासन
पूर्व मंत्री रिणवा ने बाप्पा सेवा सदन स्कूल को भी आगामी बजट में शुरू कराने का भरोसा दिलाया।
निरीक्षण के दौरान ये लोग रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान किशोर भारद्वाज, युवा भाजपा नेता गुरु धाणका और निरंजन धाणका भी मौजूद रहे।
“छात्रावास का संचालन जल्द ही शुरू होगा। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं मिलेंगी।”
– राजकुमार रिणवा, पूर्व मंत्री