रतनगढ़ में जयंती समारोह की तैयारियां तेज
देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती के अवसर पर रतनगढ़ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आगामी 3 जनवरी को होने वाले जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर रविवार को स्थानीय श्री रामचंद्र पार्क के पीछे स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन में बैठक आयोजित की गई।
कौशल्या सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला प्रवक्ता कौशल्या सैनी ने की। बैठक में सैनी समाज रतनगढ़ इकाई, सैनी समाज कर्मचारी अधिकारी सेवा संस्थान एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों व समाजबंधुओं ने भाग लिया।
महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास से मनाई जाएगी जयंती
सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया एवं सैनी समाज रतनगढ़ इकाई अध्यक्ष हीरालाल खडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंती समारोह महिलाओं के नेतृत्व में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।
प्रतिभागियों को पुरस्कार, मातृशक्तियों का अभिनंदन
सैनी समाज के संरक्षक ओमप्रकाश टाक ने बताया कि प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी समाज की मातृशक्तियों का सम्मान व अभिनंदन भी किया जाएगा।
तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां तय
बैठक में जयंती समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया तथा विभिन्न पदाधिकारियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
संरक्षक मदनलाल कम्मा ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फुले दंपति की तस्वीरें भेंट
बैठक के दौरान ओंकार मल खडोलिया की ओर से भवन में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले की तस्वीरें भेंट की गईं, जिस पर भवन समिति द्वारा खडोलिया परिवार का आभार व्यक्त किया गया।
संचालन व उपस्थिति
बैठक का संचालन पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर गढ़वाल ने किया।
इस अवसर पर गिरधारी लाल राकसिया, परमेश्वर लाल गौड़, शंकर खडोलिया, मनोज भाटी, तिलोक कम्मा, बलदेव टाक, पार्षद पुरुषोत्तम इंदौरिया, सीमा सैनी, भावना सैनी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।