महिलाओं व बच्चियों के लिए खेलकूद, शिक्षा से जुड़ी मातृशक्ति का होगा सम्मान
रतनगढ़ (चूरू)। महान समाज सुधारक एवं महिला शिक्षा की अग्रदूत माता सावित्रीबाई फुले की जयंती आगामी 3 जनवरी को रतनगढ़ में हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई जाएगी।
इसको लेकर महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन, श्री रामचंद्र पार्क के पीछे, एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भवन समिति अध्यक्ष आनन्दीलाल चुनवाल ने की।
महिलाओं व बच्चियों के लिए विशेष आयोजन
सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया और सैनी समाज रतनगढ़ इकाई के अध्यक्ष हीरालाल खडोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जयंती समारोह में
- महिलाओं एवं बच्चियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं
- विजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरण
- शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी समाज की मातृशक्तियों का अभिनंदन
किया जाएगा।
समाज में जागरूकता का संदेश
समाज के संरक्षक ओमप्रकाश टाक ने बताया कि सावित्रीबाई फुले जयंती समाज में शिक्षा, समानता और महिला सशक्तिकरण का संदेश देती है। इस अवसर पर प्रेरणादायी वातावरण में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां तय
बैठक में जयंती समारोह की तैयारियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और अलग-अलग कार्यों के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
संरक्षक मदनलाल कम्मा ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया।
बड़ी संख्या में समाजबंधु रहे मौजूद
बैठक का संचालन जिला सचिव गौरीशंकर खडोलिया ने किया। इस अवसर पर
नंदकिशोर गढ़वाल, अशोक वर्मा, गिरधारीलाल राकसिया, शंकर कम्मा, ओमप्रकाश गौड़, एडवोकेट अश्विनी कुमार राकसिया, मनोज भाटी, किशनलाल टाक, विनोद कुमार गौड़, तिलोक कम्मा, सूर्यप्रकाश सूईवाल सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।