रतनगढ़ में सावित्रीबाई फुले जयंती समारोह
रतनगढ़। देश की प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले की जयंती
स्थानीय महात्मा ज्योतिबा फुले सैनी समाज अतिथि भवन
(रामचंद्र पार्क के पीछे) में
उत्साह और सामाजिक चेतना के साथ मनाई गई।
समारोह का शुभारंभ
माता सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव
समारोह को संबोधित करते हुए
पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवभगवान कम्मा ने कहा
“शिक्षा से ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव है।
माता सावित्रीबाई फुले ने नारी शिक्षा की जो अलख जगाई,
वह आज भी प्रेरणास्रोत है।”
महिलाओं और बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं
इस अवसर पर रतनगढ़ सैनी समाज द्वारा
महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए
विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
चम्मच दौड़ प्रतियोगिता
- टिना कम्मा – प्रथम
- काव्या सैनी – द्वितीय
- रेखा सैनी – तृतीय
कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
उषा कम्मा – प्रथम
उषा माली – द्वितीय
विनीता कम्मा – तृतीय
भाषण व संगीत प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने दिखाया हुनर
भाषण प्रतियोगिता
- विनिता कम्मा – प्रथम
- कोमल राकसिया – द्वितीय
- भगवती कम्मा – तृतीय
संगीत प्रतियोगिता
दक्षिता सैनी – प्रथम
जिया सैनी – द्वितीय
प्रतिग्या व द्वियांशी सैनी – संयुक्त तृतीय
विजेताओं को किया गया सम्मानित
विजेता प्रतिभागियों को
सैनी समाज कर्मचारी व अधिकारी सेवा संस्थान की ओर से
पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही
राजकीय सेवा में कार्यरत समाज की महिलाओं को
शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन
समारोह के दौरान
पारंपरिक पौषबड़ा कार्यक्रम भी आयोजित किया गया,
जिसमें समाज के लोगों ने सहभागिता निभाई।
अतिथियों की उपस्थिति व आभार
कार्यक्रम में
जिला भाजपा प्रवक्ता कौशल्या सैनी,
उषा सैनी, पिंकी सैनी, आरती सैनी, अंजू गौड़, चंदा सैनी,
सुमन सैनी, सीमा सैनी सहित अनेक अतिथि मंचासीन रहे।
सेवा संस्थान अध्यक्ष मोहनलाल राकसिया
और समाज अध्यक्ष हीरालाल खडोलिया ने
सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर लाल गौड़, अशोक वर्मा और कोमल सैनी
ने संयुक्त रूप से किया।
समाज के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
समारोह में भामाशाह, संरक्षक, समाज पदाधिकारी
और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे,
जिससे आयोजन भव्य और सफल रहा।