Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू दौरे पर आएंगे SC वित्त आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र नायक

Rajendra Kumar Nayak to visit rural camps in Churu district

राजेन्द्र नायक 11 अक्टूबर से चूरू जिले के दौरे पर

चूरू, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक 11 अक्टूबर से चूरू जिले के 7 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।


दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:

  • 11 अक्टूबर (शुक्रवार)
    सुबह 11:20 बजे सुजानगढ़ पहुंचेंगे और कोलासर, भीमसर, पारेवड़ा व साजनसर ग्रामीण सेवा शिविरों का दौरा करेंगे। तालछापर गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम।
  • 12 अक्टूबर (शनिवार)
    सुबह 8 बजे सुजानगढ़ से प्रस्थान कर 9:30 बजे चूरू पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम।
  • 13 अक्टूबर (रविवार)
    चूरू क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का दौरा।
  • 14 अक्टूबर (सोमवार)
    सरदारशहर के शिविरों का निरीक्षण। रात्रि विश्राम चूरू सर्किट हाउस में।
  • 15 अक्टूबर (मंगलवार)
    रतनगढ़ के ग्रामीण सेवा शिविरों का दौरा।
  • 16 अक्टूबर (बुधवार)
    बीदासर और सुजानगढ़ के शिविरों का अवलोकन। रात्रि विश्राम तालछापर गेस्ट हाउस में।
  • 17 अक्टूबर (गुरुवार)
    साण्डवा और बीदासर के सेवा शिविरों का निरीक्षण कर शाम 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान।

निरीक्षण का उद्देश्य

आयोग अध्यक्ष का यह दौरा सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करने, लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्या-समाधान के उद्देश्य से किया जा रहा है।