राजेन्द्र नायक 11 अक्टूबर से चूरू जिले के दौरे पर
चूरू, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार नायक 11 अक्टूबर से चूरू जिले के 7 दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों का निरीक्षण करेंगे और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
दौरे का पूरा शेड्यूल इस प्रकार रहेगा:
- 11 अक्टूबर (शुक्रवार)
सुबह 11:20 बजे सुजानगढ़ पहुंचेंगे और कोलासर, भीमसर, पारेवड़ा व साजनसर ग्रामीण सेवा शिविरों का दौरा करेंगे। तालछापर गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम। - 12 अक्टूबर (शनिवार)
सुबह 8 बजे सुजानगढ़ से प्रस्थान कर 9:30 बजे चूरू पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम। - 13 अक्टूबर (रविवार)
चूरू क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का दौरा। - 14 अक्टूबर (सोमवार)
सरदारशहर के शिविरों का निरीक्षण। रात्रि विश्राम चूरू सर्किट हाउस में। - 15 अक्टूबर (मंगलवार)
रतनगढ़ के ग्रामीण सेवा शिविरों का दौरा। - 16 अक्टूबर (बुधवार)
बीदासर और सुजानगढ़ के शिविरों का अवलोकन। रात्रि विश्राम तालछापर गेस्ट हाउस में। - 17 अक्टूबर (गुरुवार)
साण्डवा और बीदासर के सेवा शिविरों का निरीक्षण कर शाम 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान।
निरीक्षण का उद्देश्य
आयोग अध्यक्ष का यह दौरा सरकारी योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करने, लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्या-समाधान के उद्देश्य से किया जा रहा है।