Posted inChuru News (चुरू समाचार)

SC वित्त आयोग अध्यक्ष राजेंद्र नायक 3 दिसंबर को सालासर पहुंचेंगे

SC Finance Commission chairman Rajendra Nayak to visit Salasar

चूरू, राजस्थान राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार नायक आगामी 3 दिसंबर 2025 को चूरू जिले के प्रसिद्ध सालासर धाम पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर स्थानीय प्रशासन व धार्मिक समिति तैयारियों में जुट गई है।


जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर में सालासर पहुंचेंगे

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नायक 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे जयपुर से प्रस्थान करेंगे।
वे लगभग 12:30 बजे सालासर धाम पहुंचेंगे और यहां पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एससी आयोग अध्यक्ष का यह दौरा धार्मिक और व्यक्तिगत दोनों रूपों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


तालछापर गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम

दर्शन के बाद नायक तालछापर गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम तय है।
अगले दिन यानी 4 दिसंबर को वे पुनः जयपुर के लिए रवाना होंगे।