Posted inChuru News (चुरू समाचार)

योजनाओं की नियमित समीक्षा से होगी बेहतर मॉनिटरिंग : कलेक्टर

District Collector Abhishek Surana reviewing development schemes in Churu meeting

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

योजनाओं की नियमित समीक्षा जरूरी

कलेक्टर सुराणा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और समन्वय के साथ योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा करें।
उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यों की पारदर्शिता और प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

सड़क, बिजली और विकास कार्यों पर दिए निर्देश

कलेक्टर ने सानिवि अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने तथा सड़क सुरक्षा हेतु साइनेज और स्पीड ब्रेकर लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने डिस्कॉम अधिकारियों से बिजली आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया।

राजीविका, शिक्षा और अभियान कार्यक्रमों की समीक्षा

सुराणा ने राजीविका डीपीएम को डिजिटल सखी 2.0 कार्यक्रम के प्रशिक्षण सत्रों को प्रभावी प्रबंधन के साथ संचालित करने के निर्देश दिए।
साथ ही एसीईओ को कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के अंतर्गत अपेक्षित गतिविधियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।
शिक्षा विभाग को सभी संस्था प्रधानों से बाल वाहिनी संचालन नियमों की पालना के संबंध में शपथ पत्र लेने को कहा गया।

ग्रामीण सेवा शिविर और एसआईआर-2026

कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को ग्रामीण सेवा शिविरों का सफल आयोजन करने और पंचायत स्तर पर बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी ईआरओ को एसआईआर-2026 अभियान अंतर्गत बीएलओ और सुपरवाइजरों के माध्यम से समयबद्ध गतिविधियों पर कार्य करने के लिए कहा।

बैठक में रहे ये अधिकारी मौजूद

बैठक का संचालन एडीएम अर्पिता सोनी ने किया।
सीईओ श्वेता कोचर ने जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रमों पर चर्चा की।
इस अवसर पर सुजानगढ़ एडीएम संतोष कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी और समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।