चूरू, सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर में शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल से मुलाकात कर चूरू संसदीय क्षेत्र के स्कूलों में नए कमरों के निर्माण और जर्जर कमरों की मरम्मत की आवश्यकता पर चर्चा की।
नए कमरों और मरम्मत की मांग
सांसद कस्वां ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 1800 नए कमरों की जरूरत है। साथ ही जालोर की घटना के बाद करवाए गए सर्वे में हजारों स्कूली कमरों की मरम्मत और पुनर्निमाण की आवश्यकता सामने आई है।
समसा योजना के तहत प्रस्ताव शीघ्र मंजूर करने का आग्रह
कस्वां ने कहा कि समसा योजना के तहत पहले से भेजे गए कई प्रस्ताव अभी भी लंबित हैं, जिन्हें जल्द से जल्द मंजूरी दी जानी चाहिए।
स्मार्ट क्लास की भी रखी मांग
उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सांसद निधि या अन्य योजनाओं के माध्यम से स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जाए, जिससे बच्चों की शिक्षा और बेहतर हो सके।