Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बड़ी कार्रवाई: 644 स्कूल बाल वाहिनियों की आरसी निलंबित

Churu transport department suspends RCs of unsafe school vehicles

चूरू, राजस्थान में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्यभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में चूरू जिले में स्कूली बाल वाहिनियों की जांच अभियान के तहत परिवहन विभाग ने 791 में से 644 बाल वाहिनियों की आरसी निलंबित कर दी है।


सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

जिला परिवहन अधिकारी नरेश कुमार बसवाल ने बताया कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा और पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में की गई।
जांच में कई वाहनों की फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र और आरसी नवीनीकरण की अवधि समाप्त पाई गई।

668 बाल वाहिनियों को नोटिस जारी कर उनकी आरसी निलंबित की गई,
जबकि 24 वाहिनियों ने दस्तावेज अद्यतन करवाने के बाद आरसी रिलीज करवाई।


आंकड़े

  • चूरू: 94
  • राजगढ़: 233
  • तारानगर: 168
  • सरदारशहर: 51
  • सुजानगढ़: 60
  • रतनगढ़: 38
    कुल निलंबित आरसी: 644

शिक्षा विभाग की सख्ती

डीटीओ बसवाल ने बताया कि अवैध संचालन पर रोक लगाने के लिए शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यालय प्रधानों से शपथ-पत्र लिया जा रहा है।
शपथ-पत्र में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी स्कूल वाहन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा,
“अगर किसी संस्था द्वारा शपथ-पत्र देने के बाद भी अनफिट या अवैध वाहन चलाए जाते हैं,
तो संबंधित विद्यालय की मान्यता शिक्षा विभाग के माध्यम से रद्द की जाएगी।”


प्रशासन की अपील

जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
केवल वही वाहन संचालित करें जो फिटनेस, बीमा और वैध कागजात के साथ स्वीकृत हों।


विशेष अभियान केवल चूरू में

गौरतलब है कि बाल वाहिनियों पर यह विशेष जांच अभियान केवल चूरू जिले में चलाया गया,
जिसका उद्देश्य जिले में बाल सुरक्षा और सड़क अनुशासन को और मजबूत करना है।