बारात में जा रहे युवकों की स्कॉर्पियो पलटी, दो की मौत, छह घायल
चूरू, जिले के सादुलपुर-बहल मार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा राघा गांव के पास हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतकों की पहचान और घायल
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान कृष्ण (गागड़वास) और सोमवीर (विंडोला, हरियाणा) के रूप में हुई है।
हादसे में घायल हुए छह युवकों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया।
बारात में जा रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक कासनी गांव से हमीरवास बारात में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और पलटने के बाद कई मीटर तक सड़क किनारे घिसटता चला गया।