Posted inChuru News (चुरू समाचार)

मौसमी बुखार फैलने पर स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई

Health team conducts fogging and survey in Ratangarh Ward 28 area

रतनगढ़ शहर के वार्ड संख्या 28 में मौसमी बुखार के तेजी से फैलने की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई की है।
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड के घरों का निरीक्षण किया और लोगों को बीमारी से बचाव के दिशा-निर्देश दिए।


वार्ड पार्षद ने दी जानकारी, टीम पहुंची मौके पर

वार्ड पार्षद नंदकिशोर भार्गव ने इलाके में बढ़ते वायरल बुखार के मामलों की सूचना
स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका प्रशासन को दी थी।
दोनों विभागों ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरंत कदम उठाए।


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सर्वे

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित लोगों की जांच की
टीम ने निवासियों को स्वच्छता, मच्छर नियंत्रण और समय पर इलाज के बारे में जागरूक किया।
इस सर्वे कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।


नगरपालिका ने की फॉगिंग

बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार रात
वार्ड 28 के पूरे क्षेत्र में फॉगिंग करवाई
इससे मच्छरों और अन्य कीटाणुओं से फैलने वाली बीमारियों पर नियंत्रण में मदद मिली।


संयुक्त प्रयास से राहत

स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका के इस संयुक्त और त्वरित अभियान से
वार्डवासियों को राहत मिली है।
प्रशासन का लक्ष्य है कि मौसमी बुखार पर जल्द से जल्द काबू पाया जाए
और लोगों को सुरक्षित वातावरण मिले।


रतनगढ़ से शेखावाटी लाइव संवाददाता की रिपोर्ट