चूरू, राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के अंतर्गत चूरू जिले से 1654 यात्रियों का चयन किया गया है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति ने लॉटरी प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जय यादव, सीईओ श्वेता कोचर, देवस्थान विभाग की निरीक्षक सुनीता मेहरा सहित अधिकारी मौजूद रहे।
कितने यात्री और कैसे जाएंगे यात्रा
सीईओ श्वेता कोचर ने जानकारी दी कि योजना के तहत जिले से 1477 यात्री रेल और 177 यात्री हवाई मार्ग से यात्रा करेंगे। जिले में कुल 1825 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से चयन लॉटरी से किया गया।
सूची कहां देखें
चयनित यात्रियों की सूची जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है:
https://churu.rajasthan.gov.in
यात्रा कब और कहां से शुरू होगी
देवस्थान विभाग की निरीक्षक सुनीता मेहरा ने बताया कि चूरू जिले की यात्राएं 20 सितंबर से प्रारंभ होंगी।
- पहली ट्रेन: 20 सितंबर को बीकानेर से रामेश्वरम व मदुरई जाएगी।
- दूसरी ट्रेन: 30 सितंबर को बीकानेर से हरिद्वार-ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी, सारनाथ के लिए जाएगी।
किन-किन तीर्थों की यात्राएं शामिल
योजना के तहत यात्रियों को रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी-कोणार्क, गंगासागर, द्वारका-सोमनाथ, कामाख्या-गुवाहाटी, गोवा, तिरुपति-पद्मावती, पटना साहिब, मथुरा-वृंदावन-बरसाना, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्रयंबकेश्वर, वैष्णोदेवी-अमृतसर-बाघा बॉर्डर, हजूर साहिब नांदेड, सम्मेदशिखर-पावापुरी सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों का लाभ मिलेगा।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
कलक्टर अभिषेक सुराणा और एसपी जय यादव ने चयनित सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह योजना उन्हें धार्मिक एवं सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगी।