चूरू, राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 2025 के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति द्वारा लॉटरी का आयोजन 28 अगस्त, 2025 को किया जाएगा। यह लॉटरी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक डीओआईटी वीसी सभागार में निकाली जाएगी।
कुल यात्रियों और आवेदन की स्थिति
प्रभारी अधिकारी (विकास) एवं सीईओ श्वेता कोचर ने बताया कि जिले में इस योजना के लिए कुल 1825 आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना के अंतर्गत देवस्थान विभाग द्वारा निर्धारित कोटे के अनुसार 1654 यात्री यात्रा करेंगे।
- इनमें से 1477 यात्री रेल से यात्रा करेंगे।
- जबकि 177 यात्री हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।
समिति की संरचना
सीईओ कोचर ने बताया कि इस लॉटरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला स्तरीय समिति गठित की गई है।
इसमें—
- प्रभारी मंत्री/प्रभारी सचिव (अध्यक्ष)
- जिला कलक्टर
- पुलिस आयुक्त/जिला पुलिस अधीक्षक
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
- पर्यटन विभाग उपनिदेशक
- देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त
- जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सदस्य सचिव)
शामिल होंगे।
पारदर्शिता पर जोर
अधिकारियों ने बताया कि समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री या प्रभारी सचिव की अनुपस्थिति में जिला कलक्टर अध्यक्षता करेंगे। किसी भी सदस्य की अनुपस्थिति से कार्यवाही प्रभावित नहीं होगी।
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना
योजना में चयनित वरिष्ठ नागरिकों को निर्धारित नियमों के अनुसार यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी। लाभार्थियों को समय पर सूचना दी जाएगी ताकि वे यात्रा की तैयारी कर सकें।