Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024 के आयोजन के लिए निर्देश जारी 

SIR 2026 voter list digitization progress in Churu district

चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2024 (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के आगामी आयोजन के लिए जरूरी आदेश जारी किए हैं। परीक्षा 7 से 12 सितंबर 2025 तक आठ दिनों में रोजाना दो पारी में संपन्न होगी।

परीक्षा संचालन की पारदर्शिता व व्यवस्था

जिला कलेक्टर ने पुलिस विभागचूरू उपखंड अधिकारीजिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), सभी केंद्राधीक्षकों, जिला परिवहन अधिकारी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, और सरदारशहर आगार प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए हैं।

अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया

प्रत्येक अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभाने, परीक्षा क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने और परीक्षार्थियों की सुविधा सुनिश्चित करने के दायित्व दिए गए हैं।

परीक्षा की तैयारियां

परीक्षा संचालन के लिए सुरक्षा, परिवहन, और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर समन्वय स्थापित किया गया है। अधिकारियों से कुशल एवं निष्पक्ष परीक्षा संचालन का आश्वासन लिया गया है।