Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सीवरेज कनेक्शन का सही उपयोग जरूरी

Ratangarh residents attend sewerage connection awareness meeting in Ward 27

रतनगढ़ में सीवरेज परियोजना को सफल बनाने पर जोर

रतनगढ़राजस्थान नगरीय अवसंरचना विकास परियोजना (RUIDP) के तहत वार्ड नं. 27 के दारूगरिया मोहल्ले में सीवरेज घरेलू कनेक्शन का कार्य पूरा हो गया है।

परियोजना को सफल बनाने के लिए मोहल्ले में छोटे-छोटे समूहों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। यह पहल अधिक्षण अभियंता राकेश शरण गर्ग के निर्देशन व सहायक अभियंता सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में चल रही है।


सीवरेज का सही उपयोग क्यों है जरूरी?

समूह बैठक में जन सहभागिता इकाई के प्रवीण सिंह राठौड़ ने लोगों को बताया कि:

स्नानघर व रसोई में जाली नहीं लगाने से कपड़ा या अन्य ठोस वस्तुएं सीवरेज लाइन में चली जाती हैं, जिससे लाइन चोक हो जाती है।”

उन्होंने कहा कि चैंबर के ढक्कन खोलकर वर्षा का पानी भी नहीं डालना चाहिए, क्योंकि इसके साथ कंकड़, मिट्टी और बोतलें जाकर लाइन को जाम कर देती हैं।


स्वच्छता में दिखा सीधा लाभ

बैठक में बताया गया कि जिन घरों में सीवरेज कनेक्शन जुड़ा है, वहां:

  • गंदा पानी खाली करने की जरूरत नहीं रह गई है
  • स्वच्छता में बेहतर बदलाव देखा जा रहा है

समुदाय की भूमिका पर जोर

सभी निवासियों से अपील की गई कि:

  • कोई भी घर सीवरेज कनेक्शन से वंचित न रहे
  • सभी लोग सही उपयोग को अपनाएं
  • सामूहिक जिम्मेदारी से ही परियोजना सफल होगी

“यह केवल सरकारी योजना नहीं, आपकी सुविधा का माध्यम है।”


बैठक में भाग लेने वाले प्रमुख लोग

बैठक में मोहल्ले के कई प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • मोहम्मद इस्माइल
  • गुलाब नबी
  • मोहम्मद आयुब
  • फते मोहम्मद
  • अबास सहित अनेक निवासी