शिक्षक दिवस पर चूरू की शिक्षिका का सम्मान
चूरू जिले के घांघू की वरिष्ठ अध्यापिका शारदा देवी को राज्य स्तरीय शिक्षक गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जयपुर (चूरू) स्थित मानव जन जागृति संस्थान की ओर से शिक्षक दिवस पर चौमूं के एमबी होटल सेमिनार हॉल में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
51 शिक्षकों का हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से 51 शिक्षकों को शिक्षा और समाज सेवा में बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथियों के प्रेरक विचार
मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस सुबीर कुमार गुप्ता ने कहा कि “शिक्षक समाज और राष्ट्र का आईना होता है। शिक्षक से बड़ा कोई पद नहीं होता। यदि अगला जन्म मिले तो मैं भी शिक्षक बनना चाहूंगा।”
साहित्यकार और समाजसेविका डॉ. सुनीता दामिनी गुप्ता ने नारी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें सावित्री बाई फूले के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
चौमू क्षेत्र के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा ने गुरु-शिष्य परंपरा को प्रेरक प्रसंग के माध्यम से समझाया।
चूरू के कई शिक्षकों को मिला सम्मान
इस अवसर पर चूरू जिले के अन्य शिक्षकों में ललिता चिरानियां, शारदा गुडेसर, अनिल कुमार प्रजापत, गजेन्द्र सिंह बौद्ध, मनोज नालिया, डॉ. मोहन मेघवाल, विनोद कुमार बबेरवाल और मनराज कांटीवाल को भी सम्मानित किया गया।