Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ के हुडेरा गांव में दुकान में आग, तीन गिरफ्तार

Police arrest three men for setting shop on fire in Hudera Ratangarh

रतनगढ़, चूरू जिले के हुडेरा गांव में एक दुकान में आग लगाने और दुकानदार के साथ मारपीट करने के प्रकरण में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट

गांव हुडेरा अगुणा निवासी कुनणादेवी पत्नी पीथाराम प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मंगलवार शाम वह दुकान बंद करके घर चली गई थी। कुछ देर बाद गांव के सुरेंद्रसिंह राजपूत ने बताया कि उसकी दुकान में आग लगी हुई है।

जब वह अपने पति और बच्चों के साथ मौके पर पहुंची, तो देखा कि दुकान का लगभग सारा सामान जल चुका था। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

आरोप: मारपीट और धमकी के बाद दुकान में लगाई आग

कुनणादेवी ने रिपोर्ट में गांव के ही रतनलाल मेघवाल, पीथाराम मेघवाल, परसाराम मेघवाल, जीवणराम मेघवाल, शंभुनाथ सहित एक अन्य व्यक्ति पर उसके पति से मारपीट करने और दुकान जलाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए शम्भूनाथ, भवानीसिंह और परसराम मेघवाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
थाना पुलिस के अनुसार, प्रकरण की जांच जारी है और शेष आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है।