चूरू। कुमार केशव सेवा प्रन्यास की ओर से
प्रतिभा नगर स्थित सोती स्मृति भवन में
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन रविवार से प्रारंभ होगा।
बद्रीनारायण मंदिर से निकलेगी कलश यात्रा
कथा के शुभारंभ अवसर पर
सुबह बद्रीनारायण मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर
कथा स्थल सोती स्मृति भवन पहुंचेगी।
कलश यात्रा में महिलाएं अपने-अपने घर से कलश लेकर शामिल होंगी।
कथा समाप्ति के बाद श्रद्धालु अपने कलश वापस ले जा सकेंगे।
प्रभात फेरी और प्रार्थना सभा का आयोजन
कथा सप्ताह के दौरान
- प्रतिदिन सुबह 5 बजे प्रार्थना सभा
- इसके पश्चात प्रभात फेरी निकाली जाएगी
जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बनेगा।
हरिशरण जी महाराज करेंगे कथा वाचन
स्वामी रामसुखदास जी महाराज के अनुयायी श्री हरिशरण जी महाराज
दोपहर 12:15 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि हरिशरण जी महाराज
पिछले 25 वर्षों से वर्ष के 365 दिन
निरंतर श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं।
रामजी कृपा भवन में कीर्तन में भी सानिध्य
इसके अतिरिक्त
भाईजी चौक स्थित श्री रामजी कृपा भवन में
हर रविवार को सांय 7:00 बजे होने वाले कीर्तन में भी
आज हरिशरण जी महाराज का सानिध्य रहेगा।
श्रद्धालुओं में उत्साह
श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह को लेकर
चूरू शहर व आसपास के क्षेत्रों में
श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से
धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की है।