रतनगढ़, स्थानीय सूर्य छविगृह के पीछे स्थित श्री गोविंद देव जी मंदिर में 5 नवंबर से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सखी मंडल और भक्त मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
कथा का शुभारंभ 5 नवंबर, बुधवार को कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। कलश यात्रा श्री मीराबाई मंदिर से रवाना होकर कथा स्थल श्री गोविंद देव जी मंदिर पहुंचेगी, जहां कथा का औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा।
पं. लोकेश शास्त्री करेंगे कथा वाचन
कार्यक्रम के कथावाचक पं. लोकेश शास्त्री होंगे, जो व्यासपीठ से भागवत कथा का वाचन करेंगे। आयोजन समिति के रतनलाल चौधरी ने बताया कि कथा प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
गोमाता सेवा को समर्पित आयोजन
यह कथा गोमाता की सेवार्थ आयोजित की जा रही है। समिति ने बताया कि कथा के दौरान भक्ति संगीत, प्रसाद वितरण और सत्संग के विशेष सत्र भी होंगे।