Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सालासर बालाजी पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर, लगाई धोक

Sikkim Governor Om Mathur offers prayers at Salasar Balaji temple

चूरू, सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने मंगलवार को जिले के प्रसिद्ध सालासर बालाजी मंदिर में पहुंचकर हनुमानजी के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

पुजारियों ने विधिवत करवाई पूजा

मंदिर परिसर में सत्यप्रकाश पुजारी, मांगीलाल पुजारी, धर्मवीर पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, रविशंकर पुजारी, जीतमल पुजारी एवं महावीर पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना संपन्न करवाई।

बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट

पूजा के पश्चात मंदिर की ओर से राज्यपाल ओम माथुर का बालाजी का चित्र एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण बना रहा।

प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद

राज्यपाल के दौरे के दौरान प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा एवं व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं। इस अवसर पर—

  • एएसपी दिनेश कुमार
  • एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा
  • सीओ दरजाराम
  • तहसीलदार गिरधारी पारीक
  • नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार
  • जयश्री दाधीच
    सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।