Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu: शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन करने वाले सुपरवाइजरों को सम्मान

Churu supervisors awarded for 100 percent SIR-2026 digitization

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय में SIR-2026 के दौरान शत-प्रतिशत डिजीटाइजेशन कार्य करने वाले सुपरवाइजरों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका
जिला निर्वाचन अधिकारी सुराणा ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में फील्ड स्तरीय मशीनरी की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने कहा, “कार्मिकों का निष्ठापूर्ण, अनुशासित और समर्पित कार्य पूरी मशीनरी के लिए प्रेरणादायी है।”

सम्मानित सुपरवाइजरों की सूची
इस अवसर पर तारानगर विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजर धर्मपाल व विजय कुमार, सरदारशहर के मुकेश कुमार, और चूरू के फूलाराम, सुभाष, रामकृष्ण, राजेन्द्र प्रसाद, महेश कुमार सहित कुल 08 सुपरवाइजरों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए।

उपस्थिति और कार्यक्रम का महत्व
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पिता सोनी, शिवप्रकाश शर्मा, गोविंद राहड़, अजय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम ने डिजीटाइजेशन में मेहनत और गुणवत्ता को मान्यता देने का संदेश दिया।