चूरू,राजस्थान के चूरू जिले में मंगलवार को स्मार्ट मीटरों की जबरन स्थापना और बढ़ते बिजली बिलों के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग का घेराव करते हुए ऊर्जा मंत्री के नाम खून से लिखा ज्ञापन सौंपा और योजना को तत्काल बंद करने की मांग की।
आक्रोश का नया रूप: रक्त से ज्ञापन
प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए कहा कि यह योजना आम जनता की जेब पर सीधा हमला है।
पूर्व मनोनीत पार्षद अशोक पंवार ने विरोध करते हुए कहा –
“यदि ठेकेदार स्मार्ट मीटर लगाने आएगा तो उसे जान से मार देंगे।”
भारी पुलिस जाब्ता, विरोध स्थल पर ही रोका गया जुलूस
प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक लिया गया और कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बिलों में 10% से 40% तक बढ़ोतरी का आरोप
यूथ कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि
- स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल 10% से 40% तक बढ़ गए हैं
- बिना पारदर्शिता के ठेके दिए गए
- गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ता बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं
अशोक पंवार, सोयल खान डीके, और हसन रियाज चिश्ती सहित वक्ताओं ने कहा कि यदि मीटर नहीं हटाए गए तो
“यूथ कांग्रेस पूरे जिले में आंदोलन को और तेज करेगी।”
सरकार से जांच की मांग
प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए और तब तक स्मार्ट मीटर योजना पर रोक लगाई जाए।