Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: राजकीय सम्मान के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार

Indian Army soldier Bana cremated with state honours in Sardarshahar

11 वर्षीय पुत्र निरंजन ने पिता को दी मुखाग्नि, गांव में पसरा मातम

चूरू/सरदारशहर,जगदीश लाटा। जाट रेजीमेंट के जवान तक्खूराम बाना का उनके पैतृक गांव खेजड़ा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सरदारशहर–हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में जवान की मौत हो गई थी। बाना छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे।


पोस्टमार्टम के बाद निकली अंतिम यात्रा

उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद सेना के जवानों ने शहीद का पार्थिव शरीर परिजनों को सुपुर्द किया।
यहां से मजिस्ट्रेट कोठी से सैन्य वाहन द्वारा उनकी अंतिम यात्रा निकली, जिसमें रास्तेभर लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम् के नारों के बीच शहीद को श्रद्धांजलि दी।


11 वर्षीय पुत्र ने दी मुखाग्नि

गांव खेजड़ा पहुंचने पर हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
जवान बाना के 11 वर्षीय पुत्र निरंजन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
यह भावुक क्षण देखकर हर आंख नम हो गई।


सेना ने दी गार्ड ऑफ ऑनर

कर्नल रामचंद्रन, श्रीकांत, कैप्टन पुष्पेंद्र सहित सेना के अधिकारियों और जवानों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी।
नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।


2013 में हुए थे सेना में भर्ती

शहीद बाना 2013 में भारतीय सेना में शामिल हुए थे
तीन भाइयों में सबसे छोटे थे और उनका परिवार खेती-किसानी से जुड़ा हुआ है।
हादसे की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।