सुजानगढ़ (चूरू)।जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सुजानगढ़ कोतवाली थाने का निरीक्षण किया और अपराध स्थिति की समीक्षा बैठक ली।
गैंगस्टरों पर कसा शिकंजा
पत्रकारों से बातचीत में एसपी ने बताया कि चूरू जिले में सक्रिय गैंगस्टरों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने अब तक बड़ी सफलता पाई है। सुजानगढ़ क्षेत्र से 18 संदिग्धों की सूची तैयार की गई है जिनके संबंध गैंग नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। इन पर शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
थाने में गार्ड ऑफ ऑनर और स्वागत
कोतवाली थाने पहुंचने पर एसपी जय यादव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्थानीय संस्थाओं द्वारा उनका पारंपरिक स्वागत भी किया गया।
श्री सिद्धि गणेश सेवा समिति की ओर से अध्यक्ष अरविंद सोनी, सचिव सुरेश अरोड़ा और कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी ने एसपी का दुपट्टा ओढ़ाकर और गणेश भगवान की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
समाज की ओर से सम्मान
श्रीमेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की ओर से अध्यक्ष अरविंद सोनी, मंत्री प्रकाश मायच्छ, पवन मौसूण, हंसराज कड़ेल समेत कई गणमान्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर एसपी का सम्मान किया।
पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी
इस दौरान एएसपी दिनेश कुमार, डीएसपी दरजाराम बोस, सीआई बेगाराम मीणा, सदर थाना सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।