CCTV में कैद हुआ हादसा, स्पीड ब्रेकर नहीं होने से बढ़ रहा खतरा
चूरू, शहर के व्यस्ततम इलाकों में शामिल नई सड़क पर 8 जून की रात एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। CCTV फुटेज में दर्ज हादसे में दिखाई दिया कि तेज रफ्तार कार ने एक गली से निकल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार कई फीट दूर जा गिरा।
सौभाग्य से बड़ी अनहोनी टली
हादसा बेहद खतरनाक था, लेकिन सौभाग्य से कार बाइक सवार के ऊपर से नहीं गुजरी। हादसे के तुरंत बाद कार चालक ने वाहन रोक दिया और आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक की मदद की।
CCTV में कैद हुआ पूरा घटनाक्रम
घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें टक्कर की गंभीरता और सड़क की स्थिति साफ देखी जा सकती है।
स्पीड ब्रेकर न होने से लगातार बढ़ रहा खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर थे, जिनसे वाहन चालकों की गति नियंत्रित रहती थी। लेकिन अब ये स्पीड ब्रेकर टूटकर गायब हो चुके हैं, जिससे रात के समय तेज रफ्तार से वाहन चलाने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
स्थानीयों की मांग – बनाए जाएं नए स्पीड ब्रेकर
नई सड़क के निवासियों ने प्रशासन से तुरंत नए स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके। लोगों का कहना है कि रात में साइलेंट जोन बनाकर गति सीमा भी लागू की जाए।