Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्पोर्ट्स स्कूल का उद्घाटन, खिलाड़ियों को मिलेगा नया मंच

Churu district stadium sports school inauguration with leaders present

चूरू, जिला मुख्यालय स्थित जिला खेल स्टेडियम में रविवार को नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्कूल का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण और जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा—

“चूरू जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता केवल उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और मंच उपलब्ध कराने की है।”

उन्होंने कहा कि जिला खेल स्टेडियम में स्थापित यह स्पोर्ट्स स्कूल आने वाले समय में जिले की खेल प्रतिभाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे खिलाड़ियों को अनुशासन, गुणवत्ता प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण मिलेगा।

“एक पंचायत–एक खेल” से निखरेंगी प्रतिभाएं

राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि शासन और प्रशासन खेल विकास को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है।
“एक पंचायत–एक खेल” जैसे नवाचारों से ग्रामीण स्तर पर छिपी प्रतिभाओं को आगे लाने का कार्य किया जा रहा है।

युवाओं को मिलेंगे करियर के अवसर

विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि—

“स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी और करियर के नए अवसर मिलेंगे।”

उन्होंने आश्वस्त किया कि खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

स्टेडियम को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिला प्रशासन खेलों के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

“जिला खेल स्टेडियम और राजगढ़ स्थित स्टेडियम को विश्वस्तरीय बनाने के लिए विभागीय समन्वय के साथ त्वरित कार्य किया जाएगा।”

आभार और संचालन

कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में रहे उपस्थित

इस अवसर पर एसडीएम सुनील कुमार, निवर्तमान जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, निवर्तमान प्रधान दीपचंद राहड़, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद रहे।