चूरू, शहीद राजेश कुमार फगेड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, घांघू में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाल ही में राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट स्पर्धा से लौटे छात्र खिलाड़ियों का शाल व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
जिला से राज्य तक का सफर
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी संस्था प्रधान सुनिल कुमार ने बताया कि विद्यालय की अंडर-19 टीम ने जिला स्तरीय टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया। इसके बाद शाहिद खान (पुत्र अरशद खान) और मोहम्मद अयान (पुत्र मोहम्मद खालिक) का चयन चूरू जिला टीम में हुआ, जिसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया।
स्कूल और गांव के लिए गर्व का क्षण
संस्था प्रधान ने इस उपलब्धि को विद्यालय परिवार और गांव के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। टीम को प्रशिक्षित करने वाले वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद का भी विशेष रूप से सम्मान किया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में विद्यालय के सात छात्र एथलेटिक्स टूर्नामेंट में भाग लेने गए हैं।
पूर्व छात्र का भी हुआ सम्मान
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व छात्र मोहम्मद अजीज (पुत्र मोहम्मद अजीज) को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सेवरा ने किया।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर रामरख शिवरान, शीशराम श्योराण, बाबूलाल गुर्जर, सज्जाद खान, सुभाष चन्द्र, अरविंद सैनी, सहित अनेक शिक्षक व ग्रामीण मौजूद रहे। महिला स्टाफ में सीमा मीणा, पूनम मीणा, सुमन कस्वा आदि ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
क्या कहा शिक्षक ने?
वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद ने कहा:
“हमारे छात्रों ने मैदान में मेहनत और अनुशासन से अपने विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। भविष्य में भी इसी तरह तैयारियां जारी रहेंगी।”