Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बेसहारा पशु से बचने के चक्कर में बाइक स्लिप, विवाहिता गंभीर घायल

Churu NH-52 bike accident caused by stray cattle near Ramsara

चूरू सदर थाना क्षेत्र के रामसरा के पास एनएच-52 पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अचानक सड़क पर आए बेसहारा पशु को बचाने के प्रयास में बाइक स्लिप हो गई, जिससे पीछे बैठी विवाहिता संजू देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

परीक्षा से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, संजू देवी अपने बेटे के साथ गांव रुकनसर से परीक्षा दिलवाकर अपने गांव टमकोर लौट रही थीं। रामसरा मोड़ के पास अचानक एक बेसहारा पशु सामने आ गया। बेटे ने बाइक का संतुलन संभालने की कोशिश की, लेकिन वाहन फिसलकर गिर गया।

सिर में आई गंभीर चोट, रेफर किया गया

हादसे में संजू देवी सड़क पर जोर से गिरीं, जिससे सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें निजी वाहन से डीबी अस्पताल, चूरू पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने जताया रोष

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। परिजनों और ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर बेसहारा पशुओं की बढ़ती संख्या आम लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है।