Posted inChuru News (चुरू समाचार)

स्कूल में छात्र की बेरहमी से पिटाई, जयपुर रेफर: मामला दर्ज

Churu student injured after severe beating by school teacher hospitalized

चूरू जिले के एक निजी स्कूल में शिक्षक द्वारा कक्षा 6 के छात्र की कथित बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। मारपीट के बाद छात्र की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे चूरू से बीकानेर, और वहां से जयपुर रेफर करना पड़ा।

पीड़ित छात्र की पहचान विवेक सोनी (14), निवासी कातर छोटी, बीदासर तहसील के रूप में हुई है।


मां का आरोप: 1 घंटे तक ‘मुर्गा बनाकर ईंटें रखीं पीठ पर’

पीड़ित की मां राधा देवी सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनका बेटा आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ता है।
30 अक्टूबर को स्कूल में किसी अनुशासन संबंधी बात पर स्कूल संचालक और अध्यापिका सरोज ने उसे क्रूर तरीके से दंडित किया।

मां के अनुसार:

  • छात्र को मुर्गा बनाकर 1 घंटे तक रखा गया
  • उसकी पीठ पर 2 ईंटें रखी गईं
  • पिटाई के बाद वह दर्द और उलटियों से बेहाल हो गया

घर लौटने पर छात्र ने सीने और पेट में तेज दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे सुजानगढ़ अस्पताल ले जाया गया।


बीकानेर से जयपुर रेफर, हालत चिंताजनक

सुजानगढ़ अस्पताल के डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे बीकानेर के PBM अस्पताल रेफर किया।
वहां इलाज के बाद भी स्थिति में सुधार न होने पर उसे जयपुर शिफ्ट किया गया।


स्कूल प्रबंधन का रवैया विवादित: परिजनों का आरोप

पीड़ित के पिता के अनुसार, जब उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कठोर दंड पर आपत्ति जताई तो संचालक और अध्यापिका ने बदतमीजी की

परिजनों के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने कहा:
बच्चों को पढ़ाना है तो ऐसे ही सुधारेंगे, चाहे मारना पड़े या पीटना पड़े।


पुलिस कार्रवाई शुरू

पीड़ित की मां की शिकायत पर सांडवा पुलिस थाने में

  • स्कूल संचालक
  • और अध्यापिका सरोज

के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शिक्षकों के बयान भी लिए जा रहे हैं।


लोगों में आक्रोश, शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग

घटना के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में रोष है।
लोगों का कहना है कि स्कूलों में बच्चों को सुधारने के नाम पर हिंसा किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं की जा सकती।
परिजनों ने शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।