Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: छात्रा और भाजपा नेता पर हमले के विरोध में ज्ञापन

Ratangarh protest against attack on student and BJP leader

रतनगढ़ छात्रा और भाजपा नेता पर हमले के विरोध में सनातन सेवा न्यास ने सोमवार को एसडीएम मिथिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। न्यास पदाधिकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और बाजार में परेड निकालने की मांग की है।

मामला क्या है?

ज्ञापन में बताया गया कि कक्षा 12 की छात्रा को साजिद मणियार, साहिल काजी और उनके साथियों द्वारा लगातार रास्ता रोककर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इस प्रताड़ना के कारण छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास भी किया।

जब इस मामले में समझाइश के लिए भाजपा नेता निरंजन रूंथला और छात्रा का भाई आरोपी पक्ष से बात करने शमशुद्दीन मणियार की दुकान पर गए, तब आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए।

गंभीर आरोप

न्यास ने ज्ञापन में इसे केवल व्यक्तिगत घटना नहीं बताया, बल्कि कहा कि यह लव जिहाद, ब्लैकमेल और आर्थिक शोषण जैसी साजिश का हिस्सा है। साथ ही आशंका जताई कि आरोपियों के चंगुल में अन्य युवतियां भी फंसी हो सकती हैं।

मांगें और चेतावनी

न्यास ने ज्ञापन में मांग की कि—

  • इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो।
  • पीड़ित छात्रा और परिवार को पुलिस सुरक्षा मिले।
  • महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष अभियान चलाया जाए।

न्यास ने चेतावनी दी है कि यदि 72 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई, तो रतनगढ़ बंद कर जनआंदोलन चलाया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल

इस ज्ञापन का नेतृत्व नगर उपाध्यक्ष गोविंद खठौड़ ने किया। उनके साथ विनोद प्रजापत, दिनेश लाहोटी, शंभुदयाल लाटा, उमाशंकर शर्मा, रमेश मोयल, नवरतन बाटू, शशि नौहाल सहित कई लोग शामिल थे।