पड़िहारा में दर्दनाक हादसा: कुंड में डूबने से छात्रा की मौत
चूरू ज़िले के रतनगढ़ कस्बे के पड़िहारा गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। यहां कपड़े धोने के लिए पानी निकाल रही 13 वर्षीय छात्रा विनीता प्रजापत की कुंड में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव निकाला
सूचना मिलने पर पड़िहारा पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से छात्रा के शव को कुंड से बाहर निकाला गया। शव को जिला अस्पताल रतनगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया।
पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज
मृतका के पिता शिवरतन पुत्र जेठाराम प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी रविवार शाम खेत से लौटने के बाद स्कूल की ड्रेस धो रही थी। इसी दौरान वह कुंड में गिर गई और डूब गई।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
गांव में शोक की लहर
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी ।