राजलदेसर (चूरू)।राजलदेसर—परसनेऊ रेलवे ट्रैक पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब 11वीं कक्षा के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया।
शव की हुई शिनाख्त
शुक्रवार देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन शनिवार सुबह उसकी पहचान बीकानेर जिले के मोमासर गांव निवासी गोपीराम नाई (19) के रूप में हुई।
राजलदेसर थाना के एएसआई सुरेश कुमार ने जानकारी दी कि मृतक के भाई मनोज कुमार नाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
बुआ के घर आया था छात्र
रिपोर्ट के अनुसार, गोपीराम 10 जुलाई को अपनी बुआ के घर, राजलदेसर आया था। वह गांव में ही 11वीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार सुबह उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
सुसाइड का कारण अब तक अज्ञात
पुलिस के अनुसार, आत्महत्या के पीछे कारणों की अभी जांच जारी है। कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।