सादुलपुर (चूरू): सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने वाले एक युवक को हमीरबास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खेत से गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है, जो राजगढ़ तहसील के ठिमाऊ छोटी गांव का निवासी है।
इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखाई आत्महत्या की मंशा
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि जयपुर एटीएस के एसपी से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। सचिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह स्प्रे की बोतल के साथ नजर आ रहा था।
पोस्ट में उसने अपनी मां को संबोधित करते हुए लिखा कि वह मानसिक रूप से परेशान है और अपनी मर्जी से स्प्रे पीकर जीवन समाप्त करने जा रहा है। उसने यह भी लिखा कि इस कृत्य के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।
हमीरबास पुलिस की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही हमीरबास थानाधिकारी जयकुमार यादव ने एक टीम का गठन किया। टीम में हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह, सिपाही सुरेंद्र कुमार और चालक अमित कुमार शामिल थे।
पुलिस टीम ने तुरंत गांव ठिमाऊ छोटी पहुंचकर जांच शुरू की। पूछताछ में सामने आया कि यह इंस्टाग्राम आईडी प्रेम मेघवाल के पुत्र सचिन कुमार की है। पुलिस ने खेत में मौजूद सचिन को सुरक्षित पकड़ा और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
मानसिक स्वास्थ्य पर उठे सवाल
इस घटना ने युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन की तत्परता से एक जीवन तो बच गया, लेकिन ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकना अब समय की मांग है।