Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जलभराव के बीच भाजपा नेता ने दो घंटे में बनवाया अस्थाई पुल

Temporary bridge built during rain for funeral procession in Sujangarh

सुजानगढ़ (चूरू), बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण चापटिया तलाई ओवरफ्लो हो गई, जिससे भोजलाई बास स्थित श्मशान घाट में जलभराव हो गया।

इस स्थिति में स्थानीय लोगों को शवयात्रा निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान वार्ड निवासी चंपालाल तिवाड़ी के निधन के बाद शव को श्मशान घाट तक ले जाने के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया था।


भाजपा नेता कमल दाधीच ने दो घंटे में बनवाया अस्थाई पुल

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता कमल दाधीच ने कंस्ट्रक्शन मटेरियल की मदद से मात्र दो घंटे में 125 फीट लंबा अस्थाई पुल बनवाया। शवयात्रा में करीब 200 लोग शामिल थे।


कमल दाधीच ने बताया कि

यह पुल अगले एक महीने तक बना रहेगा ताकि बारिश के दौरान श्मशान, मंदिर और स्कूल जाने वालों को कोई परेशानी न हो।


नगर परिषद की लापरवाही पर जताई नाराजगी

कमल दाधीच ने कहा कि यदि चापटिया तलाई से पानी निकालने वाली मोटरें समय पर चलाई जातीं, तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।