चूरू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री सुमित गोदारा शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को चूरू जिले के दौरे पर रहेंगे।
समीक्षा बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री गोदारा सुबह 8:15 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे चूरू पहुंचेंगे। यहां वे जिला परिषद सभागार में खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
इसके बाद दोपहर 1:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और 1:30 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।
बीदासर में जीएसटी कार्यशाला में होंगे शामिल
मंत्री गोदारा शाम 3 बजे चूरू से बीदासर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे ‘आत्मनिर्भर भारत जीएसटी कार्यशाला’ में भाग लेंगे।
कार्यक्रम के बाद वे शाम 6:15 बजे बीकानेर के लिए रवाना होंगे।
जिले में तैयारियां पूरी
चूरू जिला प्रशासन ने मंत्री के दौरे को लेकर बैठक स्थल, प्रेस व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की पूरी तैयारी कर ली है। विभागीय अधिकारी समीक्षा बैठक के लिए आवश्यक रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।