चूरू में समर ट्रेनिंग कोर्स शुरू, स्टूडेंट्स के लिए फ्री स्किल डेवलपमेंट का अवसर
चूरू, आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर, चूरू में आरकेसीएल के सहयोग से सोमवार से 15 दिवसीय समर ट्रेनिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। इस कोर्स में स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को मुफ्त में आधुनिक तकनीकी स्किल्स की ट्रेनिंग दी जा रही है।
कोर्स में ये विषय होंगे शामिल
प्रशिक्षण में शामिल विषय पूरी तरह से प्रैक्टिकल आधारित हैं और छात्रों को नवीनतम ट्रेंड के अनुसार तैयार किया जाएगा:
- Introduction to AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)
- Web Development (फ्रंटएंड व बैकएंड परिचय)
- Content Creation & Video Editing (यूट्यूब/सोशल मीडिया स्किल)
- Mobile App Development using No-Code/Low-Code platforms
वर्तमान में AI और वेब डेवलपमेंट के बैच शुरू हो चुके हैं। बाकी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
OIC गुरप्रीत सिंह लबाना ने बताया कि इच्छुक छात्र https://istart.rajasthan.gov.in/school-startup/student-registration लिंक पर जाकर SSO ID से लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
अधिकारियों ने क्या कहा?
जॉइंट डायरेक्टर, DOIT&C, चूरू नरेश टुहानिया ने कहा:
“बदलते समय में युवाओं को सही स्किल देना सरकार की प्राथमिकता है, यह पहल युवाओं के लिए बड़ा अवसर है।”
प्रशिक्षण केंद्र पर मौजूद प्रो. बाबूलाल प्रजापत, RKCL डीपीएम कैलाश चिनियां और आई स्टार्ट कोऑर्डिनेटर सुशील कुमार शर्मा ने भी छात्रों को इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।