Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध मौत

Churu Padihara hospital police investigation in married woman death

चूरू जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पड़िहारा में रविवार को एक 22 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना से गांव और परिजनों में शोक का माहौल है।

पीहर आई थी विवाहिता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पड़िहारा निवासी भंवरलाल वाल्मीकि की बेटी मोनिका की शादी करीब तीन साल पहले रतनगढ़ निवासी रोहित से हुई थी।
मोनिका करीब 7 दिन पहले ही ससुराल से अपने पीहर आई हुई थी।

अचानक बिगड़ी तबीयत

रविवार को मोनिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उसे निजी वाहन से रतनगढ़ के जालान अस्पताल लेकर पहुंचे।
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने संभाला मामला

घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया।
पुलिस ने परिजनों से मौत के कारणों को लेकर गहन पूछताछ की।

पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

मृतका के पिता भंवरलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

एसडीएम कर रहे जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम मिथिलेश कुमार द्वारा जांच की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।