Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चोरी की SUV कार बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Sardarshahar police recovers stolen SUV, arrests two with weapon

नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने देशी कट्टा व कारतूस सहित पकड़े आरोपी

सरदारशहर, चूरू | सरदारशहर थाना क्षेत्र से चोरी हुई काले रंग की SUV कार को पुलिस ने कुछ घंटों में बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। साथ ही दो आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार भी किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र दादरवालडीएसपी रोहित सांखला के निर्देशन में भानीपुरा थाना अधिकारी रायसिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने सावर-जैतसीसर रोड पर नाकाबंदी के दौरान दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. राकेश (23) – निवासी किकरालिया, थाना रावतसर
  2. विनोद (19) – निवासी मानकखेड़ी, थाना पीलीबंगा
    (दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जिले से हैं)

अवैध हथियार भी बरामद

पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं।
इस पर आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

आपराधिक इतिहास

  • राकेश के खिलाफ हत्या, मारपीट और षड्यंत्र जैसे संगीन मामले दर्ज हैं।
  • विनोद पर मारपीट और धमकी देने के केस चल रहे हैं।

टीम को सफलता का श्रेय

थाना भानीपुरा की इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, रामचंद्र बुडानिया, अनिल कुमार, पवन कुमार और हरेंद्रपाल शामिल रहे।